Categories

October 15, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CGPSC recruitment scam : पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक समेत पांच गिरफ्तार, सीबीआई ने लंबी पूछताछ की

CGPSC recruitment scam रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) भर्ती परीक्षा घोटाले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को सीजीपीएससी की पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है।

Statement of CDS Anil Chauhan: सेना भाई-भतीजावाद से पूरी तरह मुक्त संस्थान

जानकारी के अनुसार, आरती वासनिक के साथ ही डिप्टी कलेक्टर के रूप में चयनित सुमित ध्रुव और तीन अन्य लोगों से सीबीआई ने लंबी पूछताछ की। सुमित, सीजीपीएससी के पूर्व सचिव के पुत्र बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि पांचों आरोपितों को शुक्रवार को विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा और मामले में विस्तृत पूछताछ के लिए उन्हें पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी है।

गौरतलब है कि दिसंबर 2024 में भी सीबीआई ने आरती वासनिक से पूछताछ की थी। पिछले वर्ष जुलाई में सीबीआई ने 2020-2022 परीक्षा के दौरान डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी और अन्य सीनियर सरकारी पदों के लिए चयन में पक्षपात के आरोप में छत्तीसगढ़ में दर्ज दो मामलों की जांच अपने हाथ में ली थी। इस मामले में अब तक आधा दर्जन से अधिक आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

About The Author