CGNews/बिलासपुर। चकरभाठा थाना क्षेत्र में ग्राम परसदा निवासी लक्ष्मीन चन्द्राकर (60 वर्ष) पर उनके बेटा और बहू द्वारा लगातार मारपीट और प्रताड़ना का मामला सामने आया है। आरोप है कि बेटे मनहरण चन्द्राकर और बहू चित्ररेखा चन्द्राकर महिला को घर छोड़ने और जमीन पर कब्जा करने के लिए दबाव बना रहे हैं।
CGNews : महिला पर बेटे-बहू का उत्पीड़न, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, आईजी से की शिकायत
महिला ने बताया कि उनका पति पहले ही निधन हो चुका है और वह अपने बेटे-बहू से अलग रहती हैं। 20 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे बेटे-बहू ने महिला से विवाद किया और उसे “टोनही” कहते हुए मारपीट की। महिला ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की, लेकिन चकरभाठा पुलिस ने उसकी शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय उसे थाने से भगा दिया। महिला ने सबूत के रूप में गवाह भी बताया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
महिला ने बताया कि बेटे और बहू उसे लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और आए दिन मारपीट कर परेशान कर रहे हैं। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने पर महिला ने पूरे मामले की आईजी संजीव शुक्ला से शिकायत की। आईजी कार्यालय में पुलिस अफसरों ने महिला को भरोसा दिलाया कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
Prime Minister’s Public Health Scheme: आयुष्मान भारत योजना में छत्तीसगढ़ ने मारी बाज़ी, देश में नंबर-1 बना राज्य
Nursing Admission 2025 : राज्य के नर्सिंग महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ी
Drunk Teacher: शराब के नशे में स्कूल पहुंचा शिक्षक, छात्राओं के सामने किया हंगामा निलंबित