CG Vyapam Exam Calendar 2026 रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने वर्ष 2026 के लिए प्रवेश और भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। अप्रैल से दिसंबर के बीच 25 से अधिक भर्ती और प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इस कैलेंडर से उम्मीदवारों को समय रहते तैयारी करने में मदद मिलेगी।
पहली परीक्षा 12 अप्रैल से शुरू
कैलेंडर के अनुसार, पहली परीक्षा 12 अप्रैल को होगी, जो फार्मासिस्ट ग्रेड-2 भर्ती के लिए होगी। इसके बाद 19 अप्रैल को परिवहन आरक्षक भर्ती परीक्षा और 26 अप्रैल को मंडी बोर्ड उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी।
मई-जून में प्रवेश परीक्षाएं
मई महीने में कई प्रवेश परीक्षाएं होंगी—7 मई को PPT और प्री-MCA, 14 मई को PET और MSc नर्सिंग, 21 मई को PPHT और पोस्ट बेसिक नर्सिंग। वहीं 4 जून को प्री-D.El.Ed, 11 जून को प्री-B.Ed और B.Sc नर्सिंग, और 21 जून को PAT व PVPT आयोजित की जाएंगी। 28 जून को हाईकोर्ट डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती परीक्षा होगी।
जुलाई से दिसंबर तक भर्ती परीक्षाएं
-
5 जुलाई – सहकारिता विभाग उपअंकेक्षक
-
12 जुलाई – गृह विभाग सहायक उप निरीक्षक
-
19 जुलाई – नगर सेना फायरमैन
-
26 जुलाई – पर्यावरण विभाग प्रयोगशाला परिचारक
-
2 अगस्त – जल संसाधन विभाग अनुरेखक (सिविल)
-
30 अगस्त – स्वास्थ्य विभाग ओटी टेक्निशियन
More Stories
Chhattisgarh Water Projects : छत्तीसगढ़-ओड़िशा तकनीकी बैठक में तय हुई महत्वपूर्ण सहमति
ACB Action : ACB ने रिश्वतखोरी में लिप्त कर्मचारियों को किया गिरफ्तार
Naxalite surrender: सीएम साय के सामने कल नक्सलियों का आत्मसमर्पण, प्रशासन सतर्क