CG जांजगीर-चांपा। कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर चौराभांटा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन व्यवस्था में गंभीर लापरवाही सामने आने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विद्यालय की प्रधानपाठक किरण लता शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
जांच और समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि मध्यान्ह भोजन संचालन में शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों का पालन नहीं किया जा रहा था। इसके चलते विद्यालय में मध्यान्ह भोजन संचालन का कार्य कर रहे राहुल महिला स्व-सहायता समूह को कार्य से पृथक कर दिया गया है। उनके स्थान पर अब दूसरे पात्र महिला स्व-सहायता समूह को मध्यान्ह भोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Mandir Parisar : धार्मिक स्थल पर आयोजन की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
इसके अलावा पर्यवेक्षण स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर मध्यान्ह भोजन प्रभारी शिक्षक जगेश्वर सिंह को भी जिम्मेदारी से हटा दिया गया है। साथ ही उनके खिलाफ दो वेतनवृद्धि रोकने के आदेश जारी किए गए हैं।
कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जिले के सभी विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन योजना के क्रियान्वयन को लेकर पारदर्शिता, गुणवत्ता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही नियमित निरीक्षण और सतत निगरानी के माध्यम से किसी भी तरह की लापरवाही पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं।



More Stories
CG NEWS : छत्तीसगढ़ में दो बड़ी घटनाओं से दहशत और तनाव, कबीरधाम में टंगिया से हमला तो कांकेर में धर्मांतरण को लेकर बवाल
Chhattisgarh Police Salary Allowance : छत्तीसगढ़ पुलिस को मिल सकता है विशेष रिस्पांस एलाउंस, कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट
Chhattisgarh liquor scam : शराब घोटाला. सौम्या चौरसिया दूसरी बार गिरफ्तार, ईडी को 3 दिन की रिमांड