Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG: स्कूल परिसर में तंत्र-मंत्र का सनसनीखेज मामला पेड़ के नीचे बच्चे की फोटो रखकर की गई तांत्रिक क्रिया, इलाके में फैली दहशत

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गुढ़ा हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में तंत्र-मंत्र से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्कूल के भीतर एक पेड़ के नीचे बच्चे की फोटो रखकर संदिग्ध तांत्रिक क्रिया किए जाने की जानकारी मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, स्कूल परिसर में पेड़ के नीचे रखी गई फोटो और अन्य सामग्री देखकर ग्रामीणों को तंत्र-मंत्र किए जाने का शक हुआ। बताया जा रहा है कि जिस बच्चे की फोटो वहां रखी गई थी, उसकी करीब 20 साल पहले ही मौत हो चुकी है, जिससे मामला और भी रहस्यमय हो गया है।

Major Accident : कुत्ते को बचाने के चक्कर में पलटी बस, 35 से 40 यात्री घायल

घटना की खबर फैलते ही आसपास के गांवों में डर और चिंता का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने स्कूल जैसे संवेदनशील स्थान पर इस तरह की गतिविधि को लेकर गहरी नाराजगी और आशंका जताई है।

सूचना मिलने के बाद पुलिस को अवगत कराया गया है। पिपरिया थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि तांत्रिक क्रिया किसने और किस उद्देश्य से की।

प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं, स्कूल परिसर में हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

About The Author