CG Road Accident : सूरजपुर। ओड़गी थाना क्षेत्र के बांक में बीती रात भयावह सड़क हादसा हो गया। कुदरगढ़ धाम दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
PM Modi : रायपुर में 60वीं DGP–IGP कॉन्फ्रेंस का हुआ भव्य समापन
मध्यप्रदेश के कुंभिया गांव से आए थे श्रद्धालु
जानकारी के अनुसार बोलेरो में सवार सभी 8 लोग मध्यप्रदेश के कुंभिया गांव के रहने वाले हैं। वे कुदरगढ़ धाम दर्शन के लिए सूरजपुर पहुंचे थे और लौटते समय बांक के पास हादसे का शिकार हो गए। हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि 3 यात्रियों को मामूली चोटें आईं।
घायलों का इलाज जारी
सूचना मिलते ही ओड़गी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़गी ले जाया गया। सभी घायलों का उपचार जारी है और उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
पुलिस ने मृतक के शव का मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि बोलेरो अनियंत्रित कैसे हुई—तेज़ रफ्तार, ड्राइवर की झपकी या सड़क की खराब स्थिति, किसी भी कारण की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।



More Stories
Cg News : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; बस्ती के घर में चल रहा था देह व्यापार, 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार
History Sheeter Reached The Police Station : सुप्रीम कोर्ट की रोक के बीच थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने की गहन पूछताछ
Mohit Sahu Chhollywood : छॉलीवुड में सनसनी मोहित साहू आत्महत्या प्रयास केस में पुलिस जांच तेज, एक्ट्रेस ने कराई FIR