CG Police Constable Hanged , रायपुर। राजधानी रायपुर से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के एक खाली प्लॉट में पुलिस विभाग में पदस्थ एक जवान का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। सोमवार देर रात हुई इस घटना ने पूरे पुलिस महकमे को सदमे में डाल दिया है। आत्महत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है और पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है।
Babar Azam : ICC का कड़ा रुख बाबर आजम पर लगा भारी जुर्माना, स्टंप्स पर बल्ला मारना पड़ा महंगा!
मिली जानकारी के अनुसार मृतक पुलिसकर्मी राजेंद्र नगर पुलिस लाइन में ही रहता था और उसकी ड्यूटी भी वहीं लगी हुई थी। रोज़ की तरह सोमवार रात भी वह पुलिस लाइन से बाहर निकला, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। जब कई घंटों तक वह ड्यूटी पॉइंट या बैरक में नहीं पहुँचा, तो सहकर्मियों को चिंता हुई। इसी दौरान आसपास रहने वाले लोगों ने एक खाली पड़े प्लॉट में पेड़ से लटका हुआ शव देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही राजेंद्र नगर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को नीचे उतवाया। शव की पहचान पुलिस जवान के रूप में होने के बाद अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई। मौके की जांच के साथ ही पुलिस ने क्राइम सीन का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों के बयान लिए। प्रारंभिक जांच में घटना को आत्महत्या माना जा रहा है, लेकिन पुलिस अन्य कोणों से भी मामले की जांच कर रही है।
परिजनों और विभागीय अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि जवान किसी मानसिक दबाव, पारिवारिक तनाव या अन्य कारणों से परेशान तो नहीं था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के समय व परिस्थितियों से जुड़ी जानकारी स्पष्ट हो पाएगी।
घटना से पुलिस विभाग में शोक का माहौल है। साथी जवानों ने बताया कि मृतक अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाने वाला, शांत स्वभाव का व्यक्ति था। उसकी अचानक मौत ने सभी को हिलाकर रख दिया है। पुलिस विभाग ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आत्महत्या के पीछे की वास्तविक वजहों का पता लगाने का प्रयास किया जाएगा।
About The Author
Anil Dewangan
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.



More Stories
सरगुजा में नक्सली कमांडर हिडमा की तारीफ पर विवाद, यूट्यूबर सुरंजना सिद्दार के पोस्ट पर पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल
Illegal Paddy Transportation : लापरवाही महंगी पड़ी, चौकी कर्मचारियों को निलंबन
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : EOW ने 7 हजार पन्नों का 6वां पूरक चालान पेश किया