CG News , बिलासपुर। एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में दो दिवसीय ‘एसईसीएल नारी शक्ति खेल महोत्सव–2025’ का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष खेल महोत्सव में महिला सशक्तिकरण और फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें 300 से अधिक महिला प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
महोत्सव के दौरान महिलाओं के लिए कई रोचक और पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया। इनमें सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र मटका दौड़ रही, जिसमें एसईसीएल अधिकारियों की पत्नियों ने सिर पर मटका रखकर दौड़ लगाई। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों का उत्साह देखने लायक था और दर्शकों ने तालियों के साथ उनका हौसला बढ़ाया।
इसके अलावा कुर्सी दौड़, नींबू-चम्मच दौड़, रस्साकशी, योग, फिटनेस गतिविधियां और टीम गेम्स भी आयोजित किए गए। महिलाओं ने पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ खेलों में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाना तथा आपसी सहयोग और सौहार्द को बढ़ावा देना रहा।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर एसईसीएल प्रबंधन ने महिला प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ता है और कार्यस्थल व परिवार के बीच संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा मिलती है। विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। दो दिनों तक चले इस खेल महोत्सव ने न केवल महिलाओं को खेल के माध्यम से जोड़ने का काम किया, बल्कि नारी शक्ति के उत्साह, ऊर्जा और एकजुटता का भी सशक्त संदेश दिया।
About The Author
Anil Dewangan
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.



More Stories
CG Breaking News : नवा रायपुर की खदान में मिली सिर कटी लाश, हाथ के पंजे भी गायब
CG News : रेस्क्यू टीम को देखते ही पानी टंकी के अंदर घुसकर बैठ गया युवक, बढ़ी परेशानी
Jashpur News : जशपुर में हत्या का केस निकला फर्जी, जिंदा मिला मृत घोषित युवक