CG NEWS : रायपुर। राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पार्वती नगर इलाके में सोमवार तड़के बच्चा चोरी के शक में स्थानीय लोगों ने एक महिला को पकड़कर उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। यह घटना सुबह करीब 4:30 बजे की बताई जा रही है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक महिला पर आरोप है कि वह मोहल्ले से एक बच्चे को उठाकर अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान लोगों को उस पर शक हुआ और उन्होंने महिला को घेर लिया। देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई और गुस्साए लोगों ने महिला की पिटाई कर दी।
Vande Bharat Train : लंबी दूरी की यात्रा अब होगी आसान, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दौड़ेगी इस रूट पर
घटना की सूचना मिलते ही खम्हारडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि महिला वास्तव में बच्चा चोरी की कोशिश कर रही थी या यह केवल संदेह और अफवाह का मामला था। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है।
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, जिसे देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें और कानून अपने हाथ में न लें।



More Stories
CG Crime News : आपात सेवा पर दाग डायल 112 चालक समेत 5 पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला
Raipur News : रायपुर में कारोबारी ने की आत्महत्या, फांसी लगाकर दी जान
10 Jan 2026 Raipur Crime Update : नाबालिगों का अपहरण और लाखों की ठगी, पुलिस ने दर्ज किए मामले