CG News , बीजापुर। जिले में इंद्रावती नदी पर बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। उसपरी झिल्ली घाट के पास बाजार से घर लौट रहे एक ही परिवार की डोंगी अचानक तेज बहाव में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में परिवार के चार लोग नदी के तेज बहाव में बह गए, जबकि दो लोगों को स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सुरक्षित बचा लिया।
CG Breaking News : दुर्ग में राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव, इंजन का शीशा क्रैक, लोको पायलट सुरक्षित
जानकारी के अनुसार, डोंगी में कुल छह लोग सवार थे। लापता लोगों में दो महिलाएं और दो मासूम बच्चे शामिल हैं। सभी पीड़ित इंद्रावती नदी पार स्थित बोड़गा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। शाम करीब 5 बजे जब सभी लोग बाजार से खरीदारी कर अपने गांव लौट रहे थे, तभी नदी पार करते समय यह हादसा हुआ। नदी में पानी का तेज बहाव होने के कारण डोंगी संतुलन नहीं बना सकी और पलट गई।
घटना के बाद घाट पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत नदी में कूदकर दो लोगों को किसी तरह बाहर निकाल लिया, लेकिन बाकी चार लोग बहाव में लापता हो गए। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। तहसीलदार सूर्यकांत ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि राजस्व और स्वास्थ्य विभाग की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई थीं। नगर सेना (होमगार्ड) को भी रेस्क्यू अभियान के लिए सूचित कर दिया गया है।
प्रशासन की ओर से नदी के आसपास और डाउनस्ट्रीम इलाकों में लापता लोगों की तलाश की जा रही है। हालांकि, नदी का तेज बहाव और शाम का समय होने के कारण राहत-बचाव कार्य में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अंधेरा होने के बाद भी सर्च ऑपरेशन को सीमित स्तर पर जारी रखा गया, जबकि गुरुवार सुबह से अभियान को और तेज किए जाने की तैयारी है।
About The Author
Anil Dewangan
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.



More Stories
Cg News : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; बस्ती के घर में चल रहा था देह व्यापार, 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार
History Sheeter Reached The Police Station : सुप्रीम कोर्ट की रोक के बीच थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने की गहन पूछताछ
Mohit Sahu Chhollywood : छॉलीवुड में सनसनी मोहित साहू आत्महत्या प्रयास केस में पुलिस जांच तेज, एक्ट्रेस ने कराई FIR