Categories

January 10, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG NEWS : रायगड़ा–विजयनगरम सेक्शन में अपग्रेडेशन कार्य, छत्तीसगढ़ से चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित

CG NEWS : रायपुर, 02 जनवरी। छत्तीसगढ़ से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। ईस्ट कोस्ट रेलवे के वाल्टेयर मंडल अंतर्गत रायगड़ा–विजयनगरम रेलखंड पर अपग्रेडेशन कार्य किया जा रहा है। इस तकनीकी कार्य के चलते जनवरी माह में कई कोचिंग ट्रेनों को रद्द किया गया है, वहीं कुछ ट्रेनों को गंतव्य से पहले समाप्त करने और वहीं से प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है।

रेलवे प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार, अपग्रेडेशन कार्य के दौरान यात्री सुरक्षा और संचालन व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह अस्थायी बदलाव किए गए हैं। इससे छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
रेलवे ने जिन ट्रेनों को पूरी तरह रद्द किया है, उनमें शामिल हैं—

  • गाड़ी संख्या 58528 विशाखापत्तनम–रायपुर पैसेंजर, जो 05, 12 एवं 19 जनवरी 2026 को रद्द रहेगी।

  • गाड़ी संख्या 58527 रायपुर–विशाखापत्तनम पैसेंजर, जो 05, 12 एवं 19 जनवरी 2026 को रद्द रहेगी।

गंतव्य से पहले समाप्त/प्रारंभ होने वाली ट्रेनें
इसके अलावा कुछ प्रमुख ट्रेनों के संचालन में भी अस्थायी परिवर्तन किया गया है—

  • गाड़ी संख्या 20829 दुर्ग–विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस 05, 12 एवं 19 जनवरी 2026 को दुर्ग से चलकर रायगड़ा में ही समाप्त होगी।

  • गाड़ी संख्या 20830 विशाखापत्तनम–दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस 05, 12 एवं 19 जनवरी 2026 को विशाखापत्तनम के स्थान पर रायगड़ा से दुर्ग के लिए रवाना होगी।

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे की अधिकृत वेबसाइट, एनटीईएस ऐप या नजदीकी रेलवे स्टेशन से अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

About The Author