तखतपुर : कृष्ण जन्माष्टमी के दिन गौ मांस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों युवक तखतपुर के मिशन कंपाउंड के पास अपने घर में गाय मांस काट रहे थे, जिसे हिंदू संगठन ने पकड़ा और पुलिस के हवाले किया.
आरोपी साहुल मशीह और संजय खेश को गाय का मांस काटते पकड़ा गया है. त्यौहार के दिन गौ वंश काटने के मामले को लेकर हिंदू संगठन में है खासा आक्रोश है. थाने में गहमागहमी का माहौल बना हुआ है. बता दें कि पूर्व में भी वर्ष 2012 में आरोपी साहुल मशीह गौ वंश काटते गिरफ्तार हुआ था. इस मामले में उसे 18 महीने की सजा हुई थी.
More Stories
हाईकोर्ट ने CG-PSC भर्ती पर जताई कड़ी नाराजगी, राज्य सरकार से मांगी स्टेटस रिपोर्ट
Ration Card Suspended: बिना E-KYC के अब नहीं मिलेगा राशन, 32 लाख कार्डों पर कार्रवाई
Accident On The Bridge: पुल से नीचे गिरा हाइवा, ड्राइवर की मौके पर मौत