Categories

January 8, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG News

CG News

CG News : NH-63 पर जलता रहा ट्रेलर, केबिन में फंसा चालक जिंदा जला

CG News , बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया। जिले के नेशनल हाईवे-63 पर गदामल्ली चौक नयापारा मिंगाचल के पास रायपुर पासिंग नंबर का एक भारी ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। पलटने के बाद ट्रेलर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराया, जिससे कुछ ही पलों में वाहन में भीषण आग लग गई।

CG News : NH-63 पर जलता रहा ट्रेलर, केबिन में फंसा चालक जिंदा जला

CG News
CG News

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर के पलटते ही उसमें से चिंगारियां निकलने लगीं और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि चालक को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल सका। ट्रेलर के केबिन में फंसे चालक की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई।

CG News
CG News

घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस बल और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक ट्रेलर पूरी तरह आग की चपेट में आ चुका था।

CG News
CG News

दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद जब ट्रेलर के केबिन की जांच की गई, तो चालक का जला हुआ शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक चालक की पहचान और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि ट्रेलर की रफ्तार अधिक होने या तकनीकी खराबी के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते यह भयावह हादसा हुआ। वहीं, बिजली के खंभे से टक्कर के बाद शॉर्ट सर्किट या ईंधन रिसाव के कारण आग लगने की संभावना भी जताई जा रही है।

About The Author