CG News , रायगढ़। जिले में गुरुवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों ने सभी को झकझोर कर रख दिया। इन दुर्घटनाओं में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अलग-अलग औद्योगिक प्लांट में कार्यरत थे और रोज की तरह अपने काम या निजी कार्य से लौट रहे थे। हादसों की सूचना मिलते ही संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
CG News : अरपा नदी में गिरी तेज रफ्तार कार, अपोलो अस्पताल के डॉक्टर घायल
पहला मामला पुसौर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले का निवासी 27 वर्षीय अखिलेश सिंह पुसौर ब्लॉक स्थित एक निजी प्लांट में कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। बताया जा रहा है कि ड्यूटी समाप्त होने के बाद वह किसी काम से बाइक पर निकला था। इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अखिलेश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। अखिलेश की मौत की खबर मिलते ही प्लांट में काम करने वाले उसके साथियों और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।
दूसरा हादसा जिले के एक अन्य थाना क्षेत्र में हुआ, जहां दो युवकों की सड़क दुर्घटना में जान चली गई। दोनों युवक भी अलग-अलग प्लांटों में कार्यरत थे और काम से लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना दुर्घटना की प्रमुख वजह मानी जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिससे दोनों युवकों को गंभीर चोटें आईं। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।



More Stories
CG NEWS : निर्माणाधीन आंगनबाड़ी का छज्जा गिरने से छात्र की मौत, प्रधान पाठक निलंबित; स्कूल में पसरा मातम
Dental College Mess : छात्रों की सेहत से खिलवाड़, चावल में मिली इल्ली और सब्जी में गंदगी
CG NEWS : 9 माह की गर्भवती टीचर से मारपीट का आरोप ‘पीड़िता बोली—प्रिंसिपल ने थप्पड़ मारे और पेट में घूंसे; टीचर एसोसिएशन ने की सख्त कार्रवाई की मांग