भिलाई। दुर्ग से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां नगर निगम सभापति को जान से मारने की धमकी मिली है। इतनी ही नहीं उनकी कार को रौंदने की भी कोशिश की गई है। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वहीं समर्थकों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि, दुर्ग नगर निगम सभापति श्याम शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई है। बताया गया कि, घटना घर के बाहर खड़ी दो पहिया वाहन को लेकर हुए विवाद के बाद हुई है, जिसमें अधिवक्ता नीरज चौबे पर आरोप लगाया गया है।
वहीं सभापति श्याम शर्मा और उनके समर्थकों ने देर रात तक थाने में आरोपी के खिलाफ FIR करने की मांग की है। घटना पुलगांव थाना क्षेत्र की है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
भीषण सड़क हादसा: अयोध्या से लौट रहे तीन महिलाओं की मौत, चार गंभीर घायल
More Stories
पंडरी ताजनगर में पत्नी ने की पति की हत्या करने की कोशिश
इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन: सशक्त शिक्षकों के निर्माण का उत्तम अवसर – डॉ. हेमंत खटकर
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मियों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध