बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में हो रही झमाझम बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. इसी बीच राजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गागर नदी में बाढ़ आने के कारण तीन बच्चे घटों फंस रहे. हालांकि जलस्तर कम होने पर तीनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
हिमाचल के मंडी में बादल फटने से तबाही, 8 मकान बह गए, 9 लोग लापता; आज भी तेज बारिश का रेड अलर्ट
जानकारी के मुताबिक, गागर नदी में तीन बच्चे मछली पकड़ने के लिए गए थे. अचानक नदी में जल स्तर बढ़ गया, जिससे तीनों बच्चे नदी के बीच में ही फंस गए. हालांकि कुछ घंटे के बाद जल स्तर कम हुआ तब तीनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. बड़ा हादसा होने से टल गया.
छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक हलचल, 58 राजस्व निरीक्षक किए गए इधर से उधर
बता दें कि प्रदेशभर में मानसून एक्टिव है, जिसके कारण हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. रामानुजगंज स्थित कनहर नदी का जलस्तर बढ़ने से पानी एनीकेट के ऊपर से बह रहा है. छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर बहने वाली इस नदी में कोई दुर्घटना न हो इसलिए पुलिस ने नदी किनारे पेट्रोलिंग बढ़ा दी है.



More Stories
इंद्रावती भवन में गरमाया माहौल: 15 वर्षों से रुकी पदोन्नति और स्थायीकरण को लेकर कर्मचारियों में भारी आक्रोश
Bijapur Naxal Encounter : सुबह-सुबह बीजापुर के जंगलों में चली गोलियां, मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए, IED का जखीरा बरामद
CG News : ब्रिज से 30 टन लोहा गायब होने के बाद कोरबा में रेलवे पटरी भी काट ले गए चोर