रायपुर, 25 दिसंबर। छत्तीसगढ़ बंद के दौरान राजधानी रायपुर के मैग्नेटो मॉल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। आरोप है कि बजरंग दल के करीब 30 से 40 कार्यकर्ता हाथों में डंडे लेकर मॉल के भीतर घुसे और वहां मौजूद लोगों से धर्म व जाति पूछने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर आईडी कार्ड देखकर लोगों की पहचान पूछी और इसके बाद मॉल में तोड़फोड़ शुरू कर दी।
Jewelery Shop Theft : गहने दिखाने के बहाने आई महिला ने उड़ाया लाखों का सोना
घटना के दौरान मॉल में अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों और स्टाफ में दहशत का माहौल रहा, कई दुकानों ने एहतियातन अपने शटर बंद कर लिए। बताया जा रहा है कि तोड़फोड़ के चलते कुछ दुकानों और संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



More Stories
Violence In CG : रायगढ़ में महिला TI पर हमला, ग्रामीण-पुलिस झड़प में बस फूंकी, हालात बेकाबू
CG News : जशपुर में शिक्षक के घर लूट की वारदात, नकाबपोश बदमाशों ने परिवार को बनाया बंधक
CG News : कोरबा में आवारा कुत्तों के हमले से बछड़े की जान बची, मुस्लिम युवकों और गौ सेवा संस्था की तत्परता