CG NEWS : कोण्डागांव/दंतेवाड़ा: बस्तर संभाग में नक्सलवाद का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हुए युवाओं के जीवन में अब ‘पुना मारगेम’ (नई सुबह) पहल से बड़ा बदलाव आ रहा है। मंगलवार को बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कोण्डागांव जिले के देवखरगांव स्थित पुनर्वास केंद्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने हिंसा छोड़कर लौटे 35 युवाओं को स्मार्टफोन और प्रशिक्षण किट वितरित किए, ताकि वे आधुनिक दुनिया और शासकीय योजनाओं से जुड़ सकें।
पुनर्वास से पुनर्जीवन की ओर बढ़ते कदम
‘पुना मारगेम’ पहल के तहत संचालित इस केंद्र में आईजी सुंदरराज पी ने पुनर्वासित युवाओं से सीधा संवाद किया। उन्होंने युवाओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा:
“शासन की मंशा है कि जो लोग हिंसा का मार्ग छोड़ चुके हैं, उन्हें कौशल प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जाए। समाज में सम्मानजनक जीवन जीने के लिए आत्मनिर्भर होना जरूरी है। आप समाज में सकारात्मक परिवर्तन के वाहक बनें।”
स्मार्टफोन से जुड़ेंगे शासकीय योजनाओं से
निरीक्षण के दौरान आईजी ने युवाओं को स्मार्टफोन भेंट किए। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि ये युवा तकनीक के माध्यम से शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकें और डिजिटल रूप से साक्षर हो सकें। इसके साथ ही उन्हें विभिन्न ट्रेड के लिए ट्रेनिंग किट भी दिए गए।
कलेक्टर और एसपी ने दी प्रशिक्षण की जानकारी
-
कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना: उन्होंने बताया कि पुनर्वास केंद्र में दिए जा रहे प्रशिक्षण का मुख्य लक्ष्य स्वरोजगार है। प्रशिक्षण के बाद ये युवा स्वयं का काम शुरू कर अपने परिवार का भरण-पोषण करने में सक्षम होंगे।
-
एसपी पंकज चन्द्रा: पुलिस अधीक्षक ने पुना मारगेम योजना के तहत दिए जा रहे विभिन्न ट्रेड के कौशल प्रशिक्षण और युवाओं को सरकारी लाभ दिलाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
समाज के लिए प्रेरणा बनेंगे ये युवा
आईजी ने पुनर्वासित व्यक्तियों से आह्वान किया कि वे अपनी ट्रेनिंग को पूरी गंभीरता से लें और यहां से सीखे हुए हुनर को अपने गांवों तक पहुँचाएं। उन्होंने विकास के मार्ग को चुनने के लिए सभी युवाओं का आभार व्यक्त किया और उन्हें बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दीं।



More Stories
National Rover-Ranger Jamboree : राज्यपाल रमेन डेका ने किया प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का शुभारंभ, बालोद में बिखरी लघु भारत की छटा
Baleshwar Sahu arrested : जांजगीर-चांपा में सियासी भूचाल, धोखाधड़ी केस में MLA बालेश्वर साहू जेल में
CG News : छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग की सख्ती, 2007 भर्ती घोटाले पर गिरी गाज