सुकमा, 22 दिसंबर। जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए संयुक्त सर्च ऑपरेशन में नक्सलियों द्वारा संचालित अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक सामग्री और हथियार निर्माण में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए हैं।
Jindal University Raigarh : रायगढ़ में छात्रा ने हॉस्टल में लगाई फांसी, सुसाइड नोट बरामद
जानकारी के अनुसार, G/F कंपनी 150वीं बटालियन सीआरपीएफ और सुकमा जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने 21 दिसंबर 2025 को ग्राम मीनागट्टा क्षेत्र के घने जंगल और पहाड़ी इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। अभियान के दौरान टीम को नक्सलियों की गुप्त ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का पता चला, जिसे मौके पर ही ध्वस्त कर दिया गया।
सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि बरामद सामग्री में बंदूकें, गोला-बारूद, विस्फोटक और हथियार बनाने के उपकरण शामिल हैं। इस सफलता से क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियों पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा और भविष्य में ऐसे खतरनाक तत्वों के संचालन को रोकने में मदद मिलेगी।



More Stories
Jashpur News : जशपुर में हत्या का केस निकला फर्जी, जिंदा मिला मृत घोषित युवक
Mnrega Controversy : मनरेगा नाम बदलने पर सियासत तेज, कांग्रेस के प्रदर्शन पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का करारा जवाब
CG BRAKING : रायपुर में चलती कार में अचानक लगी आग, चार लोग कूदकर बचाए अपनी जान