CG News : रायपुर। राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कचना स्थित साहू दूध डेयरी में काम करने वाले दो युवकों के बीच हुए हिंसक विवाद में एक युवक की मौत हो गई। घटना 23 और 24 दिसंबर की दरमियानी रात करीब 1:30 बजे की है। पुलिस ने मामले में आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच जारी है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, साहू दूध डेयरी कचना के संचालक चिंटू साहू देर रात थाने पहुंचे और सूचना दी कि उनके डेयरी में काम करने वाले कर्मचारी सन्नी साहू और दुर्गेश धृतलहरे दोनों डेयरी में मौजूद नहीं हैं। दोनों जिस कमरे में रहते थे, वहां फर्श पर खून फैला हुआ मिला। सूचना मिलते ही खम्हारडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर भारत में आक्रोश, VHP का 6 शहरों में प्रदर्शन
CCTV फुटेज से हुआ खुलासा
डेयरी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिले। फुटेज में दोनों कर्मचारियों के बीच जमकर झगड़ा होते हुए देखा गया। झगड़े के दौरान दुर्गेश धृतलहरे बेहोश होकर गिर पड़ा, जिसके बाद आरोपी सन्नी साहू उसे ऑटो में बैठाकर वहां से ले गया।
अस्पताल में मिली आरोपी की जानकारी
काफी तलाश के बाद पुलिस को आरोपी सन्नी साहू मेकाहारा अस्पताल में मिला। पूछताछ में उसने बताया कि दोनों ने शराब पी रखी थी और इसी दौरान आपसी विवाद बढ़ गया। झगड़े के दौरान सन्नी ने लोहे की रॉड और धारदार औजार से दुर्गेश के गले और गाल पर हमला किया। गंभीर रूप से घायल दुर्गेश को आरोपी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आरोपी हिरासत में, जांच जारी
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।



More Stories
Violence In CG : रायगढ़ में महिला TI पर हमला, ग्रामीण-पुलिस झड़प में बस फूंकी, हालात बेकाबू
CG News : जशपुर में शिक्षक के घर लूट की वारदात, नकाबपोश बदमाशों ने परिवार को बनाया बंधक
CG News : कोरबा में आवारा कुत्तों के हमले से बछड़े की जान बची, मुस्लिम युवकों और गौ सेवा संस्था की तत्परता