Categories

January 11, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG News : नया रायपुर मिनी मार्केट में भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक

CG News , रायपुर। नया रायपुर के सेक्टर-28 स्थित मिनी मार्केट में गुरुवार को अचानक भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते कई दुकानें उसकी चपेट में आ गईं और जलकर राख हो गईं। घटना के समय बाजार में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागते नजर आए।

आई-पैक छापेमारी मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, ED ने राज्य मशीनरी पर अधिकार रोकने का आरोप लगाया

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की शुरुआत अचानक हुई और कुछ ही मिनटों में उसने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में किराना स्टोर, कपड़ों की दुकान समेत कई अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान आ गए। दुकानों में रखा सामान, फर्नीचर और अन्य सामग्री जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई, जिससे व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग को अवगत कराया गया। दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग को आसपास की दुकानों और रिहायशी इलाकों में फैलने से रोका गया। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया और सुरक्षा व्यवस्था संभाली।

हालांकि, स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने दमकल विभाग की देरी पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उनका आरोप है कि आग लगने की सूचना दिए जाने के करीब एक घंटे बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची, जिससे आग और भड़क गई और नुकसान बढ़ता चला गया। इस देरी को लेकर स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रशासन और दमकल विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही की जाएगी।

About The Author