CG NEWS : बीजापुर। छत्तीसगढ़–महाराष्ट्र सीमा से सटे बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 महिला नक्सलियों समेत 6 नक्सली मारे गए हैं। इस कार्रवाई को सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता माना जा रहा है। मारे गए नक्सलियों में नेशनल पार्क एरिया कमेटी का चीफ दिलीप वेंडजा भी शामिल है।
मुठभेड़ के बाद जवानों ने मौके से सभी नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में हथियार भी जब्त किए गए हैं, जिनमें 2 AK-47 राइफल, एक INSAS राइफल, एक कार्बाइन और एक 303 राइफल शामिल हैं।
खूंखार नक्सली पापाराव का इलाका
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिस इलाके में यह मुठभेड़ हुई, वह खूंखार नक्सली पापाराव का प्रभाव क्षेत्र माना जाता है। पापाराव नेशनल पार्क एरिया का इंचार्ज है और वह दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZC) का इकलौता सक्रिय सदस्य बताया जाता है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, यदि पापाराव मारा जाता है तो दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का पूरा कैडर खत्म हो सकता है।
पापाराव को लेकर सस्पेंस बरकरार
इस बीच तेलंगाना भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर दावा किया है कि इस मुठभेड़ में नक्सली पापाराव मारा गया है। हालांकि, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना पुलिस ने अब तक पापाराव के मारे जाने की किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पुलिस का कहना है कि मारे गए नक्सलियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
सर्च ऑपरेशन जारी
मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों को आशंका है कि कुछ नक्सली घायल अवस्था में जंगलों में छिपे हो सकते हैं। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर कैंप कर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार दबाव बनाए रखा जाएगा और ऐसे अभियानों से नक्सल नेटवर्क को पूरी तरह कमजोर किया जाएगा।



More Stories
Cg News : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; बस्ती के घर में चल रहा था देह व्यापार, 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार
History Sheeter Reached The Police Station : सुप्रीम कोर्ट की रोक के बीच थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने की गहन पूछताछ
Mohit Sahu Chhollywood : छॉलीवुड में सनसनी मोहित साहू आत्महत्या प्रयास केस में पुलिस जांच तेज, एक्ट्रेस ने कराई FIR