CG News : रायपुर/कोरबा, 12 दिसंबर 2025| डीएसपी (DSP) कल्पना शर्मा पर गंभीर आरोप लगाकर सुर्खियों में आए दीपक टंडन उर्फ अंबेडकर टंडन की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। कोरबा की एक अदालत ने धोखाधड़ी के एक मामले में आरोपी दीपक टंडन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। यह घटनाक्रम तब सामने आया है जब दीपक टंडन ने खुद डीएसपी कल्पना शर्मा पर लगभग 2 करोड़ रुपये के गिफ्ट और ‘प्यार में झांसा’ देने जैसे संगीन आरोप लगाए थे, जिसके बाद यह मामला छत्तीसगढ़ में चर्चा का विषय बन गया था।
Temperature Alert : राजधानी रायपुर में भी कड़ाके की ठंड, लोगों की बढ़ी परेशानी
क्या है पूरा मामला?
-
गिरफ्तारी वारंट का कारण: आरोपी दीपक टंडन उर्फ अंबेडकर टंडन पर धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत केस दर्ज है। इसी मामले में कोरबा कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
-
कोर्ट का आदेश: यह वारंट न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कटघोरा, जिला कोरबा, कु. रंजू वैष्णव की कोर्ट द्वारा जारी किया गया है।
-
पेशी की तारीख: सूत्रों के मुताबिक, आरोपी दीपक टंडन उर्फ अंबेडकर टंडन को आज, 12 दिसंबर को कोर्ट में पेश होना है।
-
डीएसपी से जुड़ा विवाद: डीएसपी कल्पना शर्मा के पिता ने दीपक टंडन की पत्नी बरखा टंडन के खिलाफ भी 40 लाख रुपये के लेन-देन में फ्रॉड का आरोप लगाया है, जिसका मामला कोर्ट में लंबित है।
-
आरोपों का खुलासा: दीपक टंडन ने कथित तौर पर इस पूरे विवाद को हवा देने के लिए पत्रकारों को कई स्क्रीनशॉट और वीडियो उपलब्ध कराए थे।
यह घटनाक्रम दिखाता है कि डीएसपी कल्पना शर्मा के साथ जुड़े विवाद में अब कानूनी कार्रवाई की दिशा दीपक टंडन की ओर मुड़ गई है। कोरबा कोर्ट के इस फैसले के बाद, इस हाई-प्रोफाइल मामले में जल्द ही और खुलासे होने की संभावना है।



More Stories
Bhilai Accident : दुर्ग जिले में बड़ा हादसा जर्जर इमारत की दीवार गिरी, मौके पर मची चीख-पुकार
DSP Kalpana Verma Case : महिला DSP कल्पना वर्मा पर महादेव सट्टा एप चलाने के दबाव का आरोप, कारोबारी दीपक टंडन ने DGP से की शिकायत
Road Accident : अड़ावाल चौक पर बड़ा हादसा ट्रक के अचानक मोड़ से बाइक सवार इंजीनियर की गई जान