Categories

January 9, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG NEWS : राजनांदगांव कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद रायपुर–बिलासपुर में हाई अलर्ट, कोर्ट परिसरों की सघन जांच

CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ में न्यायालयों की सुरक्षा को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया गया है। राजनांदगांव जिले के जिला न्यायालय को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में हड़कंप मच गया है। धमकी को गंभीरता से लेते हुए रायपुर कोर्ट को बम निरोधक दस्ते ने अपने कब्जे में ले लिया है और सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, राजनांदगांव जिला न्यायालय को अज्ञात ई-मेल आईडी से बम धमकी मिली थी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस, बम स्क्वॉड और प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और एहतियातन पूरे कोर्ट परिसर को खाली कराया गया। न्यायालय में मौजूद सभी जजों, वकीलों, कर्मचारियों और आम नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल कोर्ट परिसर में किसी भी प्रकार के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Tilak Verma Surgery : तिलक वर्मा की सर्जरी, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर

रायपुर कोर्ट में भी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। बम निरोधक दस्ता पिछले एक घंटे से अधिक समय से कोर्ट परिसर की गहन जांच कर रहा है। किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिए गए हैं।

इस बीच जानकारी सामने आई है कि रीवा और राजनांदगांव के बाद तमिलनाडु के एक डिस्ट्रिक्ट कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। देश के विभिन्न हिस्सों में एक के बाद एक मिल रही धमकियों को देखते हुए छत्तीसगढ़ की न्यायिक राजधानी बिलासपुर में भी पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। एहतियातन बिलासपुर जिला न्यायालय में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और बम स्क्वॉड को भी सतर्क कर दिया गया है।

पुलिस का कहना है कि धमकी भरे ई-मेल की जांच की जा रही है और साइबर सेल की मदद से मेल भेजने वाले की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां किसी भी तरह की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं हैं।

About The Author