रायपुर। नए साल की शुरुआत के साथ ही आम जनता को महंगाई का एक और झटका लगा है। तेल विपणन कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो LPG) की कीमत में 11 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के दामों में पहले हुए इजाफे के बाद अब घरेलू उपभोक्ताओं की जेब पर भी इसका असर साफ नजर आने लगा है।
हर महीने की तरह तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के ताजा रेट अपडेट किए हैं। रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में नई दरें लागू हो गई हैं। बढ़ी हुई कीमतों के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और डॉलर-रुपया विनिमय दर में बदलाव को प्रमुख कारण माना जा रहा है।
Border-2 Movie : 40 दिन तक असली सैनिकों के साथ किया युद्ध सीक्वेंस शूट
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से मध्यम वर्ग और निम्न आय वर्ग के परिवारों की रसोई का बजट प्रभावित होने की आशंका है। उपभोक्ताओं का कहना है कि पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों के लिए गैस के दामों में यह बढ़ोतरी चिंता का विषय है।
हालांकि, उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी पर सरकार की ओर से किसी तरह के बदलाव की आधिकारिक जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार की स्थिति के आधार पर गैस की कीमतों में आगे भी बदलाव संभव है।



More Stories
CG NEWS : 11 शिक्षकों को निलंबित, विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप
Chhattisgarh Crime News : छत्तीसगढ़ में महिला सुरक्षा पर सवाल, रायपुर-रायगढ़ से दो सनसनीखेज मामले सामने आए
GGU कुलपति को हटाने की मांग तेज, साहित्यकार के अपमान पर भड़का आक्रोश