Categories

December 28, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG News : कांकेर में 19 धर्मांतरित परिवारों की घर वापसी, पूजा-अर्चना के साथ मूल हिंदू धर्म में लौटे लोग

CG News , कांकेर। कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में धर्मांतरण को लेकर चल रहे विवाद के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। आमाबेड़ा के बड़े तेवड़ा गांव में धर्मांतरित व्यक्ति के शव दफन को लेकर हुई घटना के विरोध में सर्व समाज द्वारा आहूत छत्तीसगढ़ बंद के दौरान जिले में 19 धर्मांतरित परिवारों ने हिंदू धर्म में घर वापसी की है। इस घटनाक्रम ने पूरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना दिया है।

Kanpur Police : तेज रफ्तार कार ने कुचले दो दारोगा और एक होमगार्ड, हालत गंभीर

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आमाबेड़ा क्षेत्र के ग्राम चिखली में 19 धर्मांतरित परिवारों ने सामूहिक रूप से शीतला मंदिर पहुंचकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और अपने मूल हिंदू धर्म में पुनः वापसी की। इस अवसर पर गांव के गायता, पटेल सहित समाज के प्रमुख लोग मौजूद रहे। समाज प्रमुखों ने घर वापसी करने वाले सभी परिवारों का स्वागत किया और उन्हें सनातन परंपराओं से दोबारा जोड़ने की बात कही।

घर वापसी कार्यक्रम के दौरान धार्मिक मंत्रोच्चार और पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन किया गया। कार्यक्रम में शामिल समाज के लोगों ने कहा कि सभी को अपने मूल धर्म और सांस्कृतिक परंपराओं के साथ जुड़े रहने का अधिकार है और किसी भी तरह का दबाव या विवाद समाज में अशांति फैलाता है।

इधर, आमाबेड़ा क्षेत्र में ही एक अन्य घटना ने फिर से तनाव की स्थिति पैदा कर दी है। बताया जा रहा है कि एक धर्मांतरित महिला से ग्रामीणों द्वारा मूल हिंदू धर्म में वापस आने की बात कही गई। महिला के इनकार करने पर कुछ ग्रामीण भड़क गए और कथित तौर पर महिला के घर में तोड़फोड़ कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया गया। हालांकि शांति बहाल होने के बाद भी इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।

About The Author