Categories

January 10, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG News : दिन में ठेला, रात में ताला तोड़ गैंग, चार शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में

CG News , बालोद। जिले में सूने मकानों में लगातार हो रही चोरी की वारदातों का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम ओटेबंद सहित आसपास के कई इलाकों में दिन के समय सब्जी बेचने की आड़ में रैकी और रात में चोरी करने वाले एक अंतरजिला गिरोह के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को सोमवार शाम न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेज दिया गया।

Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ में सर्दी का प्रकोप तेज, तीन दिन शीतलहर और घने कोहरे की चेतावनी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ऑटो का इस्तेमाल कर गांव-गांव घूमते थे। दिन में सब्जी विक्रेता बनकर वे घरों की स्थिति, परिवार की मौजूदगी और ताले लगे मकानों की जानकारी जुटाते थे। जैसे ही उन्हें यह पुख्ता हो जाता कि मकान सूना है, रात के समय चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

पुलिस ने मामले में जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें अब्दुल वहिद उर्फ तलवार (43 वर्ष) निवासी गुरुघासीदास नगर जामुल, लिलेश टंडन (30 वर्ष), प्रेम शंकर साहू (24 वर्ष) और सत्यम उर्फ पीयूष कुमार नंदी उर्फ (25 वर्ष) निवासी शारदा पारा, भिलाई शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह बालोद जिले के अलावा अन्य जिलों में भी सक्रिय था।

लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने विशेष टीम गठित कर तकनीकी साक्ष्यों और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर आरोपियों की पहचान की। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर चारों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

पुलिस अब आरोपियों से चोरी गए सामान की बरामदगी और उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि गिरोह के अन्य सदस्य कहां-कहां सक्रिय हैं। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि ऐसी वारदातों पर समय रहते रोक लगाई जा सके।

About The Author