CG News , बिलासपुर। मोबाइल फोन का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ है। बिलासपुर जिले में मोबाइल पर बात करते समय छत से गिरकर घायल हुई एक युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना लोगों के लिए एक गंभीर चेतावनी बनकर सामने आई है।
CG News : छत पर मोबाइल पर बात करते समय फिसला पैर, युवती की दर्दनाक मौत

छत पर मोबाइल से बात करते समय हुआ हादसा
सिविल टीआई एसआर साहू ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मस्तूरी थाना क्षेत्र के पेंड्री गांव की रहने वाली प्रिया महेश्वरी (28 वर्ष), पिता मोहर साय, वर्तमान में मगरपारा इलाके में किराए के मकान में रह रही थी।
25 नवंबर 2025 को प्रिया अपने घर की छत पर मोबाइल फोन से किसी से बातचीत कर रही थी। बातचीत के दौरान वह मोबाइल में इतनी व्यस्त हो गई कि उसे आसपास का ध्यान नहीं रहा। इसी दौरान छत पर टहलते हुए अचानक उसका पैर फिसल गया और वह सीधे नीचे गिर पड़ी।

गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया था भर्ती
छत से गिरने के बाद प्रिया को गंभीर चोटें आईं। परिजनों और आसपास के लोगों की मदद से उसे तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा था। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई थी और उसे आईसीयू में रखा गया था। लगभग एक महीने तक चले इलाज के बावजूद युवती की हालत में सुधार नहीं हो सका। आखिरकार 20 दिसंबर 2025 को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने की कानूनी कार्रवाई
युवती की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार, यह मामला दुर्घटनावश मृत्यु का है और इसमें किसी प्रकार की आपराधिक आशंका नहीं पाई गई है।




More Stories
Jindal University Raigarh : रायगढ़ में छात्रा ने हॉस्टल में लगाई फांसी, सुसाइड नोट बरामद
नारायणपुर में हादसा: DRG जवान की सर्विस राइफल से चली गोली, इलाज के दौरान शहीद
Chhattisgarh Police Constable Recruitment 2025 : छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती पर उठा सवाल, अभ्यर्थी पहुंचे गृहमंत्री के बंगले — विजय शर्मा ने कहा: प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी