Categories

January 10, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG NEWS : पिकनिक स्पॉट पर मारपीट, छेरछेरा पर्व के दौरान युवकों पर हमला, कई घायल

मरवाही, 04 जनवरी। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंधी में छेरछेरा त्योहार के अवसर पर पिकनिक मना रहे युवकों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि पिकनिक के दौरान कुछ बदमाश प्रवृत्ति के युवकों ने अचानक हमला कर दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

इस घटना में कई युवक घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। पीड़ित पक्ष ने पूरे मामले की शिकायत संबंधित थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

NHAI FASTag New Rules : राहत की रफ़्तार, FASTag यूजर्स को अब नहीं सताएगा KYC का झमेला

मारपीट की यह पूरी घटना वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर ली, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवकों के बीच जमकर हाथापाई होती नजर आ रही है।

पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो और शिकायत के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

About The Author