Categories

January 30, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG News : छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को कुचला, तीन की मौके पर मौत

घटना: कैसे हुआ हादसा

स्थानीय जानकारी के मुताबिक टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। ट्रक चालक मौके से निकल गया। पुलिस ने क्षेत्र को सुरक्षित किया और यातायात को नियंत्रित किया। मृतकों की पहचान और घटना का सटीक समय व स्थान अभी आधिकारिक रूप से साझा नहीं किया गया है।

मैदान से आवाज़ / आधिकारिक बयान

“सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।”
— पुलिस अधिकारी, बलौदाबाजार (नाम सार्वजनिक नहीं)

निवासियों पर असर और आगे क्या

हादसे के बाद आसपास के मार्ग पर कुछ समय के लिए आवागमन प्रभावित रहा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान खंगाल रही है। ट्रक की पहचान होते ही कार्रवाई की बात कही गई है। नागरिकों से अपील है कि घटना से जुड़ी जानकारी पुलिस को दें।

About The Author