CG News : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां नशे की हालत में एक नाराज दामाद गांव की पानी टंकी पर चढ़ गया और हाईवोल्टेज ड्रामा करने लगा। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और नगर सेना की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और युवक को सुरक्षित नीचे उतारने की कोशिश शुरू की गई।
चुनावी जीत का जश्न मातम में बदला, जेजुरी में आग हादसे में 17 लोग झुलसे
यह पूरा मामला बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम सुवरबोड़ का बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक किसी बात को लेकर ससुराल पक्ष से नाराज था और शराब के नशे में पानी टंकी पर चढ़ गया। टंकी पर चढ़ते ही वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा और नीचे उतरने से मना कर दिया।
रेस्क्यू टीम को देख टंकी के अंदर घुसा
जब पुलिस और नगर सेना की रेस्क्यू टीम युवक को समझाने और नीचे उतारने पहुंची, तो उसने और ज्यादा हंगामा शुरू कर दिया। रेस्क्यू टीम को देख वह पानी टंकी के अंदर घुसकर बैठ गया, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। युवक के अंदर घुस जाने के कारण उसे बाहर निकालना आसान नहीं रह गया।
टंकी का पानी कराया गया खाली
युवक की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पानी टंकी को पूरी तरह खाली कराया गया, ताकि युवक को किसी तरह का खतरा न हो। इसके बाद पुलिस और नगर सेना की टीम लगातार उसे समझाने में जुटी रही।
घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा
बताया जा रहा है कि यह ड्रामा कई घंटों तक चलता रहा। इस दौरान गांव में तनाव का माहौल बना रहा। पुलिस ने युवक के परिजनों और ससुराल पक्ष के लोगों को भी मौके पर बुलाया, ताकि बातचीत के जरिए उसे नीचे उतरने के लिए राजी किया जा सके।



More Stories
AI Cyber Crime : कोरबा में एआई तकनीक का खतरनाक दुरुपयोग, नाबालिग की आपत्तिजनक सामग्री वायरल
राजधानी रायपुर के अमलीडीह क्षेत्र में नशे का काला कारोबार
Road Accident : तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से गई व्यवसायी की जान, इलाके में सनसनी