Categories

January 12, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG NEWS : गरियाबंद के बाद सूरजपुर फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में अश्लील डांस का वीडियो वायरल, जनपद सदस्य ने रखा था कार्यक्रम

सूरजपुर।’ छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अश्लील डांस का वीडियो वायरल होने के बाद अब सूरजपुर जिले के फॉरेस्ट रेस्ट हाउस से जुड़ा एक और मामला सामने आया है। यहां आयोजित एक निजी कार्यक्रम में अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में डांसर्स भोजपुरी गानों पर आपत्तिजनक तरीके से ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।

जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम सूरजपुर के फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में आयोजित किया गया था, जिसे एक जनपद सदस्य द्वारा रखे जाने की बात कही जा रही है। हैरानी की बात यह है कि इस दौरान कुछ सरकारी कर्मचारी भी मौके पर मौजूद बताए जा रहे हैं।

शराब दुकान के पास सक्रिय पॉकेटमारी गिरोह का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार

हालांकि, स्थानीय सूत्रों का कहना है कि वायरल वीडियो हालिया नहीं है, बल्कि यह करीब 1 से 2 साल पुराना हो सकता है। बावजूद इसके, सरकारी भवन में इस तरह के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।

वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। लोग सरकारी परिसरों के दुरुपयोग और जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों की भूमिका की जांच की मांग कर रहे हैं। फिलहाल प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन चर्चा है कि वीडियो की सत्यता और समय-सीमा की जांच की जा रही है।

About The Author