Categories

January 11, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG NEWS : नई ज्वाइनिंग नहीं देने पर 38 शिक्षक निलंबित, शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप

कांकेर। जिला शिक्षा विभाग ने युक्तियुक्तकरण के तहत अतिशेष हुए शिक्षकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 38 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। पूरा शैक्षणिक सत्र बीत जाने के बावजूद नई पदस्थापना पर ज्वाइनिंग नहीं देने को लेकर यह सख्त कदम उठाया गया है।

National Rover-Ranger Jamboree : राज्यपाल रमेन डेका ने किया प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का शुभारंभ, बालोद में बिखरी लघु भारत की छटा

निलंबित किए गए शिक्षकों में 29 महिला शिक्षक भी शामिल हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार संबंधित शिक्षकों को नई पदस्थापना पर समय पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने आदेशों की अवहेलना की।

इस कार्रवाई के बाद जिले के शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों का कहना है कि शासकीय कार्य में लापरवाही और आदेशों की अनदेखी किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी। निलंबित शिक्षकों के खिलाफ आगे विभागीय जांच भी की जाएगी।

About The Author