बिलासपुर। नगर निगम बिलासपुर के जोन क्रमांक-2 में पदस्थ राजस्व निरीक्षक (आरआई) रामनारायण देवांगन को टैक्स घोटाले के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई निगम कमिश्नर प्रकाश कुमार सर्वे द्वारा की गई है।
जानकारी के अनुसार, रामनारायण देवांगन पर वित्तीय वर्ष 2022-23 से 2024-25 के बीच संपत्तिकर, समेकित कर एवं यूजर चार्ज के रूप में वसूल की गई कुल 14 लाख 18 हजार 207 रुपये की राशि को नगर निगम के कोष में जमा नहीं करने का आरोप है। जांच में इस राशि को गंभीर आर्थिक अनियमितता माना गया है।
निगम प्रशासन का कहना है कि प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद यह निलंबन की कार्रवाई की गई है। मामले की विस्तृत जांच जारी है और जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है।



More Stories
CG Accident News : तीन दिनों में सड़क हादसों में 3 की मौत, हाईवा और ट्रक ने ली जान
BREAKING NEWS : छत्तीसगढ़ के राइस मिलर्स और किसानों को बड़ी सौगात; सीएम विष्णुदेव साय ने मंडी शुल्क किया ‘शून्य’
CG Crime News : मुर्गा बनाने को लेकर विवाद बना मौत की वजह, पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या