बालोद/रायपुर | छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक प्रेम कहानी का बेहद दर्दनाक और खौफनाक अंत हुआ है। गुरामी के जंगल में 24 जनवरी को मिली महिला की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि महिला का अपना प्रेमी ही निकला।
CG NEW : रायपुर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम का ‘पावर’ एक्शन मोड में खाकी, सड़कों पर उतरे अफसर
मामले की मुख्य बातें :
-
वारदात की जगह: गुरामी का जंगल (बालोद जिला)।
-
हत्या का तरीका: पहले गला दबाकर बेहोश किया, फिर पत्थर से सिर कुचल दिया।
-
आरोपी: महिला का प्रेमी (गिरफ्तार)।
-
वजह: प्रेम प्रसंग और विवाद।
शराब के नशे में दिया वारदात को अंजाम
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी और महिला के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना वाले दिन दोनों गुरामी के जंगल में गए थे। वहां आरोपी ने पहले जमकर शराब पी। इसके बाद किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ या साजिश के तहत उसने महिला पर हमला कर दिया।
बेहोश होने के बाद भी नहीं पसीजा दिल
हत्या की क्रूरता ने पुलिस को भी चौंका दिया। आरोपी ने पहले महिला का गला दबाया, जिससे वह बेहोश हो गई। जब वह जमीन पर गिर पड़ी, तो आरोपी ने यह सुनिश्चित करने के लिए कि वह मर जाए, पास ही पड़ा एक भारी पत्थर उठाया और महिला के सिर व चेहरे पर दे मारा। पत्थर से कुचलने के कारण महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई: आरोपी जेल भेजा गया
24 जनवरी को जंगल में लाश मिलने के बाद पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की। सुरागों और कॉल डिटेल्स के आधार पर पुलिस प्रेमी तक पहुंची। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड (Judicial Remand) पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस का बयान: “आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने नशा करने के बाद पहले गला दबाया और फिर पत्थर से वार कर हत्या की। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”



More Stories
Collector Dr. Sanjay Kannauje : कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे का एक्शन मोड कनकबीरा हायर सेकेंडरी स्कूल में औचक निरीक्षण
Chhattisgarh Crime News : फेसबुक प्रेमजाल केस शादी का वादा, शारीरिक शोषण और फरारी; रेलकर्मी पर गंभीर आरोप
Chhattisgarh Employment News : रायपुर मेगा जॉब फेयर 2026 ,15 हजार नौकरियों का मौका बिना एडमिट कार्ड नहीं मिलेगी एंट्री