CG Heroin Trafficking : रायपुर। राजधानी रायपुर की आमानाका पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 3 लाख 50 हजार रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की है। पुलिस ने इस मामले में दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो ट्रक में नशीली हेरोइन छिपाकर बेचने की फिराक में थे।
Militant attack in Manipur : मणिपुर में UKNA उग्रवादियों के खिलाफ सेना की कार्रवाई, चार ढेर
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर ट्रक के जरिए हेरोइन की डिलीवरी करने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को रोककर तलाशी ली, जिसमें छिपाकर रखी गई 34.60 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों हरदीप कुमार और मनजीत सिंह को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में दोनों ने खुद को पंजाब के तरणतारण जिले का निवासी बताया। पुलिस ने उनके कब्जे से हेरोइन के साथ एक तौल मशीन, दो मोबाइल फोन और ट्रेलर वाहन भी जब्त किया है। जब्त नशे की कीमत बाजार में करीब 3 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है।
आमानाका थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में नशे के सौदागरों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



More Stories
School Children : CCTV में कैद खौफ कार की टक्कर से दो मासूमों की जान गई, एक गंभीर
BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ सहित 10 राज्यों में ED की बड़ी छापेमारी, प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन घोटाले पर शिकंजा कसा
धमतरी में ज्वैलर्स शूटआउट और डकैती प्रयास का मास्टरमाइंड अजय उर्फ गोलू भदौरिया गिरफ्तार, तीन राज्यों में तलाश के बाद पुलिस को सफलता