Categories

October 15, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG: महिला टीचर के घर ठेकेदार ने की गुंडई, तोड़फोड़ कर मचाया उत्पात

बिलासपुर- ठेकेदार व उसके दोस्तों ने मिलकर महिला टीचर के घर बाहर जमकर उत्पात मचाए। उनके घर के बाहर खड़ी कार, साइकिल और रेलिंग को तोड़ दिया। ठेकेदार और उसके दोस्तों की हरकतों का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें सभी टीचर के घर में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं। मामला सिरगिट्‌टी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने केस दर्ज कर ठेकेदार व उसके दो दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।

तिफरा के यदुनंदननगर स्थित सूर्या विहार में रहने वाली नेहा पांडेय (42) टीचर हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके साथ काम करने वाली मीनाक्षी शर्मा का उसके पति से विवाद चल रहा है। इसी बात को लेकर बुधवार को मीनाक्षी ने उन्हें पति को समझाने के लिए बुलाया था। जिस पर वो बुधवार की रात मंगला स्थित गंगानगर में रहने वाली मीनाक्षी के घर गई, जहां दोनों को समझाने के बाद वो रात करीब 10 बजे अपने पति के साथ घर लौट आई

CG में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई… ध्वस्त किया नक्सलियों का स्मारक, बड़ी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद

जिसके बाद देर रात मुकेश अपने दोस्त अभय दुबे और छोटू शर्मा को लेकर शिक्षिका के घर पहुंच गया। उसने शिक्षिका पर अपना घर उजाड़ने का आरोप लगाकर हंगामा किया। उसने घर का दरवाजा खटखटाया और खोलने के लिए बोला। लेकिन, डर के कारण टीचर ने दरवाजा नहीं खोला। जिस पर मुकेश व उसके दोस्तों ने घर की खिड़की का शीशा तोड़ दिया। फिर कार व साइिकल को तोड़ दिया, जिसके बाद घर के बाहर लगे रेलिंग भी उखाड़ दिए। साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

About The Author