रायगढ़ जिला में फर्जी इंस्टा आईडी बनाकर एक विवाहिता को बदनाम करने का मामला सामने आया है। युवक ने अपनी और विवाहिता की फोटो अपलोड कर उसके पति को भेज दी। घटना की सूचना पर पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है। मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है।
जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से तबाही: रामबन में लैंडस्लाइड, 3 की मौत, कई गाड़ियां और घर मलबे में दबे
जानकारी के मुताबिक पुसौर थाना क्षेत्र में रहने वाले 25 साल के युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बहन की शादी सामाजिक रिति रिवाज के साथ हुई थी।
विवाहिता के साथ फोटो बना पति को भेजी
शादी के कुछ दिन बाद किसी ने नव्या मानिकपुरी के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर विवाहिता के साथ अपनी फोटो अपलोड कर दिया और उसके पति के आईडी में भेज दी। जब इसकी जानकारी विवाहिता के भाई को लगी, तो उसने मामले की लिखित शिकायत साइबर सेल में की।

साइबर टीम ने लगाया पता
जिसके बाद साइबर सेल की टीम ने मामले में जांच की और पता लगाया कि फर्जी आईडी किसके द्वारा बनाई गई है। पता चला कि जतरी का रहने वाला युवराज सिंह सोनवानी ने फर्जी इंस्टा आईडी बनाकर फोटो को अपलोड की है।
आरोपी को गिरफ्तार किया गया
इस संबंध में पुसौर थाना प्रभारी रामकिंकर ने बताया कि फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाने वाले युवक के खिलाफ धारा 336(4)- BNS के तहत अपराध दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।



More Stories
CBI और IT की धमकी देकर 50 लाख की ठगी, दो साल से फरार आरोपी दंतेवाड़ा पुलिस के हत्थे चढ़े
CG NEWS : कोरबा रेलवे कॉलोनी का संयुक्त निरीक्षण, अधिकारियों और मजदूर कांग्रेस प्रतिनिधियों ने लिया जायजा
Dhirendra Krishna Shastri Government Plane : धीरेंद्र शास्त्री के ‘सरकारी विमान’ सफर पर गरमाई सियासत, दीपक बैज ने सरकार को घेरा, पूछा- क्या यह ‘हवाई टैक्सी’ है