Categories

January 10, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG Crime News : गांव में कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी, ग्रामीणों में दहशत

CG Crime News , खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पैलीमेटा गांव में सड़क किनारे मानव कंकाल मिलने से पूरे इलाके में खलबली मच गई। दारू भट्टी रोड के पास कंकाल पड़े होने की खबर फैलते ही गांव और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए, जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई।

Bilaspur Railway Update : नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते टाटानगर–बिलासपुर एक्सप्रेस 14 जनवरी तक रद्द

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राहगीरों ने सड़क किनारे झाड़ियों के पास कंकाल जैसा कुछ देखा, जिसके बाद इसकी सूचना गांव में तेजी से फैल गई। कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। कंकाल के मिलने से लोगों में भय और अनिश्चितता का माहौल बन गया है। ग्रामीण तरह-तरह की आशंकाएं व्यक्त कर रहे हैं और किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही मोहगांव थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने कंकाल को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई पूरी की। इसके बाद कंकाल को पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है, ताकि उसकी पहचान और मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कंकाल काफी पुराना प्रतीत हो रहा है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि यह किसी ऐसे व्यक्ति का हो सकता है जो पिछले कुछ महीनों से लापता था। पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी के मामलों का रिकॉर्ड खंगाल रही है और ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है। मोहगांव थाना पुलिस का कहना है कि फिलहाल किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि कंकाल किसका है ।

About The Author