घटना का पूरा घटनाक्रम
पुलिस के अनुसार हमला रामनगर क्षेत्र में हुआ, जहां किसी विवाद के बाद दुर्गेश ध्रुव पर तेज धारदार हथियार से वार किया गया। घायल हालत में युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच की जा रही है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में टीमें गठित की गई हैं।
मैदान से आवाज़ / आधिकारिक बयान
“मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद की बात सामने आ रही है। आरोपी की पहचान कर ली गई है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।”
— पुलिस अधिकारी, रायपुर
इलाके में असर और आगे क्या
कमिश्नर प्रणाली लागू होने के तुरंत बाद हुई इस हत्या ने कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। समता कॉलोनी और आसपास के इलाकों में रात की गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा।



More Stories
Chhattisgarh Constable Recruitment : आरक्षक भर्ती में बड़ा खुलासा: 6 हजार नियुक्तियों पर संकट, हाई कोर्ट ने नई भर्तियों पर लगाई रोक
Cyber Fraud : “बिलासपुर में कांग्रेस नेता बने साइबर ठगी का शिकार, APK फाइल डाउनलोड करना पड़ा भारी”
CG News : छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को कुचला, तीन की मौके पर मौत