Categories

July 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG Crime News : नाइट क्लब के बाहर दो गुटों में जमकर मारपीट, नशे में धुत युवती ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा में वन नाइट क्लब के बाहर दो गुटों ने जमकर बवाल काटा. देर रात शराब के नशे में धुत युवकों और युवतियों के बीच मारपीट हुई. इस दौरान थार वाहन में भी तोड़फोड़ की गई. वहीं नशे में चूर युवती ने हाई वोल्टेड ड्रामा किया और पुलिस से भी बहस की. मारपीट का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, सीएसईबी चौकी अंतर्गत टीपी नगर में पब में दो गुटों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष बाहर आए और जमकर मारपीट हुई. वाहन में तोड़फोड़ किया गया. दोनों ही पक्ष का बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को समझने का प्रयास कर रही थी. लेकिन वह दोनों पक्ष मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस से बहस करते नजर आए.

वीडियो में दिख रही युवती शराब के नशे में धुत बताई जा रही है. वह स्कूटी के पीछे बैठे युवक को अपना पति बता रही थी. जहां पुलिस से बहस करते नजर आई. इसका हाई वोल्टेज ड्रामा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

नाइट क्लब बना शराबियों का अड्डा

दरअसल, शहर का वन नाइट क्लब शराबियों का अड्डा बन चुका है. यहां आए दिन युवक-युवतियां शराब के नशे में निकलते हैं और हंगामे करते हैं. मारपीट और युवती के ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पब में मारपीट का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं. जिसकी शिकायत सीएसईबी चौकी पुलिस से की जा चुकी है.

पुलिस ने की कार्रवाई

इस मामले में पुलिस ने मारपीट करने वाले पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. मामले में जांच जारी है.

लगातार बन रही विवाद की स्थिति पर लगाम लगाने के लिए पुलिस को कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता है.

About The Author