Categories

January 9, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG CRIME NEWS : कांकेर में नशेड़ी की पारिवारिक हत्या, मां-पत्नी और बच्चों पर साजिश का आरोप

CG CRIME NEWS :  कांकेर। जिले के नरहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मर्रामपानी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां शराब के नशे में आए दिन परिवार से मारपीट करने वाले 35 वर्षीय व्यक्ति की उसके ही घरवालों ने मिलकर हत्या कर दी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

परिजनों के अनुसार मृतक शराब का आदी था और नशे की हालत में अक्सर मां, पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करता था। लंबे समय से चल रहे उत्पीड़न से परेशान होकर परिवार के सदस्यों ने उसकी हत्या की साजिश रची। बताया गया कि घटना वाले दिन भी मृतक ने शराब पीकर परिवार से झगड़ा और मारपीट की, जिसके बाद परिजनों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

घटना की सूचना मिलते ही नरहरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने प्राथमिक जांच के आधार पर मृतक की मां, पत्नी और बच्चों को आरोपी बनाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।

Chhattisgarh Liquor Scam : भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत नवीन केडिया पर कसी शिकंजा

About The Author