CG CRIME NEWS अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते तनावपूर्ण स्थिति में बदल गया। जानकारी के अनुसार, दो युवकों के बीच हुई छोटी सी नोकझोंक पहले मारपीट में तब्दील हुई और फिर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए।
IndiGo Flights : 228 यात्री और क्रू सुरक्षित, विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया
थाने में शिकायत के बाद बढ़ा तनाव
एक पक्ष ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिससे मामला और बिगड़ गया। विवाद ने सांप्रदायिक रंग ले लिया और दूसरी तरफ के लोग थाने के सामने सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पुलिस की कार्रवाई से नाराज लोगों ने किया चक्का जाम
स्थानीय लोगों ने पुलिस की एकतरफा कार्रवाई के विरोध में चक्का जाम कर दिया। इसके कारण नेशनल हाईवे पर यातायात बाधित हो गया और लंबी वाहनों की कतारें लग गईं।
पुलिस स्थिति नियंत्रण में लाने में लगी
फिलहाल, सीतापुर पुलिस दोनों पक्षों को शांत कराने और विवाद को फैलने से रोकने में जुटी हुई है। अतिरिक्त बल तैनात कर क्षेत्र की निगरानी बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और विवाद में शामिल न होने की अपील की है।



More Stories
Mohla Area Alert : शेर ने गाय पर किया हमला, वन विभाग ने जारी किया चेतावनी
IND vs SA ODI : स्टेडियम के आसपास कड़ी सुरक्षा, कई प्रतिबंध लागू
Bemetra Placement Camp 2025 : 62 पदों पर भर्ती, युवाओं के लिए सुनहरा रोजगार अवसर