CG Crime News , रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां चरित्र शंका के चलते पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी पति को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला रायगढ़ जिले के जुटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सांगीतराई इलाके का है। यहां रहने वाली निशा चौहान और उसके पति के बीच लंबे समय से चरित्र शंका को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि आए दिन इसी बात को लेकर घर में झगड़े होते रहते थे।
घटना वाले दिन भी पति-पत्नी के बीच इसी मुद्दे पर कहासुनी हुई। शुरुआत में मामूली विवाद के रूप में शुरू हुआ झगड़ा देखते ही देखते हिंसक हो गया। गुस्से में आकर पति ने पास रखे धारदार हथियार से पत्नी पर हमला कर दिया और उसका गला रेत दिया। गंभीर रूप से घायल निशा की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जुटमिल थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में घरेलू विवाद और चरित्र शंका को हत्या का मुख्य कारण माना जा रहा है। मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि घटना के समय घर में कोई और मौजूद था या नहीं, तथा वारदात में प्रयुक्त हथियार कहां से लाया गया।
About The Author
Anil Dewangan
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.



More Stories
CG Accident News : तीन दिनों में सड़क हादसों में 3 की मौत, हाईवा और ट्रक ने ली जान
BREAKING NEWS : छत्तीसगढ़ के राइस मिलर्स और किसानों को बड़ी सौगात; सीएम विष्णुदेव साय ने मंडी शुल्क किया ‘शून्य’
CG Crime News : मुर्गा बनाने को लेकर विवाद बना मौत की वजह, पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या