बलरामपुर : बरसात का मौसम शौकिनों के लिए खुशी, आनंद और मौज-मस्ती का होता है, लेकिन अगर इस दौरान नशा सिर चढ़ जाए, तो फिर दूसरों के लिए परेशानी हो जाती है. ऐसा ही कुछ वाड्रफनगर के करमडीहा गांव में हुआ, जहां शराब के नशे में धुत तेज बरसात में बीच सड़क पर हंगामा करने लगा.
जानकारी के अनुसार, करमडीहा गांव में झाड़-फूंक का काम करने वाला शराब के नशे में धुत छोटेलाल कन्नौजिया अर्द्धनग्न होकर तेज बारिश के बीच सड़क पर हंगामा करने लगा. कभी किसी कार के सामने लेट जाता तो कभी किसी दूसरे गाड़ी के आगे ड्रामा कर रहा था.
देर तक बुजुर्ग के हंगामे को देख तंग व्यापारियों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग को काबू में कर परिजनों को सुपुर्द किया. बरसात की वजह से गाड़ियों की आवाजाही धीमी थी, नहीं तो कुछ बड़ा हादसा होने का अंदेशा था.
More Stories
हाईकोर्ट ने CG-PSC भर्ती पर जताई कड़ी नाराजगी, राज्य सरकार से मांगी स्टेटस रिपोर्ट
Ration Card Suspended: बिना E-KYC के अब नहीं मिलेगा राशन, 32 लाख कार्डों पर कार्रवाई
Accident On The Bridge: पुल से नीचे गिरा हाइवा, ड्राइवर की मौके पर मौत