रायपुर/दंतेवाड़ा, 19 दिसंबर 2025। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक बड़ी और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सुकमा जिले में पदस्थ एसडीओपी तोमेश वर्मा पर अज्ञात युवक ने बीच सड़क चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना दंतेवाड़ा शहर के टीवीएस शोरूम के पास हुई, जहां अचानक हुए हमले से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर ने डीएसपी की गाड़ी का पीछा किया, फिर उसे रोककर चाकू से हमला कर दिया। हमले में डीएसपी के गले और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद उन्हें तत्काल जिला अस्पताल दंतेवाड़ा ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और इलाज जारी है।
पीएम मोदी के खिलाफ नारे को लेकर संसद में हंगामा, जेपी नड्डा ने सोनिया-राहुल से मांगी माफी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। आरोपी की पहचान रविशंकर साहू, निवासी दुर्ग के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी एक महिला रजनीशा वर्मा के साथ दंतेवाड़ा आया था।
प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी रविशंकर साहू सुकमा से ही डीएसपी तोमेश वर्मा का पीछा कर रहा था और दंतेवाड़ा पहुंचकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल हमले के पीछे के कारणों की गहन जांच की जा रही है।



More Stories
Bhilai Accident : दुर्ग जिले में बड़ा हादसा जर्जर इमारत की दीवार गिरी, मौके पर मची चीख-पुकार
DSP Kalpana Verma Case : महिला DSP कल्पना वर्मा पर महादेव सट्टा एप चलाने के दबाव का आरोप, कारोबारी दीपक टंडन ने DGP से की शिकायत
Road Accident : अड़ावाल चौक पर बड़ा हादसा ट्रक के अचानक मोड़ से बाइक सवार इंजीनियर की गई जान