Categories

January 10, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG BREAKING : गृह मंत्री के दौरे के दौरान सड़क हादसा, बाइक सवार ,दो युवक घायल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा के काफिले से एक बाइक टकरा गई, जिससे बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Bullet Train : “सूरत से वापी तक 508 किमी की रफ्तार — देश की पहली बुलेट ट्रेन 15 अगस्त 2027 से दौड़ेगी”

प्राप्त जानकारी के अनुसार गृह मंत्री विजय शर्मा कवर्धा दौरे पर थे। रेस्ट हाउस से निकलते समय उनके काफिले की एक गाड़ी से अचानक सामने से आ रही बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और उन्हें चोटें आईं।

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और घायलों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों के अनुसार दोनों युवकों के हाथ और पैर में चोटें आई हैं, हालांकि उनकी हालत फिलहाल सामान्य बताई जा रही है और इलाज जारी है।

About The Author