सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ब्रेड फैक्ट्री में छापेमारी कर पुलिस ने 4 नाबालिगों समेत कुल 8 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। इन सभी के बांग्लादेशी नागरिक होने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाना पुलिस को इस संबंध में शिकायत दी थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री में काम कर रहे इन लोगों को हिरासत में लिया। सभी संदिग्ध लंबे समय से ब्रेड फैक्ट्री में मजदूरी का काम कर रहे थे।
CGBSE Practical Exam : प्रैक्टिकल एग्जाम में गैरहाजिर रहने वाले छात्रों को नहीं मिलेगा दूसरा मौका
कोतवाली थाना पुलिस फिलहाल हिरासत में लिए गए सभी लोगों से पूछताछ कर रही है। उनके पहचान पत्रों, निवास संबंधी दस्तावेजों और अन्य तथ्यों की जांच की जा रही है। नाबालिगों के मामले में बाल संरक्षण कानूनों के तहत आवश्यक प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि ये लोग कहां के निवासी हैं और इनके दस्तावेज वैध हैं या नहीं। फिलहाल मामले को संवेदनशील मानते हुए पुलिस सतर्कता के साथ जांच में जुटी हुई है।



More Stories
CG NEWS : 5 लाख मिलने के बाद बढ़ा लालच, 25 लाख दहेज की मांग पर बहू को घर से निकाला
Chhattisgarh Dearness Allowance : सीएम साय की कर्मचारियों को बड़ी सौगात, महंगाई भत्ता बढ़कर हुआ 58%; चंद्रखुरी में जल्द स्थापित होगी प्रभु राम की नई प्रतिमा
CG Copying Case : जैमर के बीच ब्लूटूथ से नकल, दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल परीक्षा में अभ्यर्थी गिरफ्तार