Categories

December 28, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG Breaking News : निर्माणाधीन मकान में लापरवाही से गई मजदूर की जान, गैर इरादतन हत्या का केस

CG Breaking News , दुर्ग। दुर्ग जिले के धमधा थाना क्षेत्र के ग्राम हिरेतरा में 14 नवंबर 2025 को हुए एक हादसे के मामले में अब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मर्ग जांच पूरी होने के बाद यह स्पष्ट हुआ कि 25 वर्षीय मजदूर की मौत दुर्घटना नहीं बल्कि लापरवाही का परिणाम थी। इसके बाद पुलिस ने निर्माणाधीन मकान के मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

Gangster Mayank Singh : रायपुर में पेशी के दौरान पुलिस अलर्ट, भारी सुरक्षा में लाया गया गैंगस्टर मयंक सिंह

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान कमलनारायण ठाकुर (25 वर्ष) निवासी ग्राम पेण्ड्रावन के रूप में हुई है। 14 नवंबर की सुबह करीब 6 बजे वह अपने अन्य मजदूर साथियों के साथ ग्राम हिरेतरा स्थित डॉ. गुरूदेव चंदेल के निर्माणाधीन मकान में काम करने पहुंचा था। मौके पर मकान की नींव खुदाई का कार्य चल रहा था।

जांच में सामने आया है कि निर्माण स्थल पर नींव के बिल्कुल पास एक पुरानी और जर्जर मिट्टी की दीवार पहले से मौजूद थी। आरोप है कि मकान मालिक द्वारा इस दीवार को हटाए बिना ही मजदूरों से खुदाई का काम कराया जा रहा था। दीवार की कमजोर हालत के बावजूद किसी तरह के सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए थे, जिससे मजदूरों की जान जोखिम में पड़ गई।

काम के दौरान अचानक जर्जर मिट्टी की दीवार भरभराकर गिर गई, जिसकी चपेट में आकर कमलनारायण गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी मजदूरों और स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी।

मर्ग जांच में गवाहों के बयान, घटनास्थल की स्थिति और तकनीकी तथ्यों के आधार पर यह निष्कर्ष निकला कि हादसा सीधे तौर पर मकान मालिक की लापरवाही के कारण हुआ। इसके बाद धमधा थाना पुलिस ने मकान मालिक डॉ. गुरूदेव चंदेल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

About The Author