Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG Breaking News : टपरिया सीमा क्षेत्र में दो राज्यों के ट्रांसपोर्टर्स आमने-सामने, हिंसा से फैली दहशत

CG Breaking News , रायगढ़। छत्तीसगढ़–उड़ीसा सीमा पर स्थित टपरिया क्षेत्र में रविवार को ट्रांसपोर्टर्स के दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। स्थानीय ट्रांसपोर्टर्स और उड़ीसा से आए ट्रांसपोर्टर्स के बीच हुए इस टकराव में रायगढ़ के कई ट्रांसपोर्टर्स गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद से सीमा क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

19 January 2026 Horoscope : मेष को शैक्षिक कार्यों में मिलेगी सफलता, तो मकर के यात्रा के बन रहे योग… जानिए अन्य जातकों का हाल

 विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई जब उड़ीसा के कुछ ट्रांसपोर्टर्स द्वारा कथित तौर पर रायगढ़ के ट्रांसपोर्टर्स पर मिर्ची स्प्रे का इस्तेमाल किया गया। अचानक हुए इस हमले के बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ गई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई।

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि झड़प के दौरान कुछ ट्रांसपोर्टर्स को बंधक बनाने की भी कोशिश की गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना में घायल लोगों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल ट्रांसपोर्टर्स में सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आने की जानकारी सामने आई है।

हिंसक झड़प के बाद टपरिया बॉर्डर पर यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया। सीमा पर दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे मालवाहक ट्रकों की आवाजाही ठप हो गई। कई घंटों तक ट्रक चालकों और परिवहन से जुड़े लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लेने की कोशिश की। फिलहाल इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है और झड़प के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

About The Author